कोविड-19 काल में कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति जर्जर: राजू श्रीवास्तव
मुंबई। सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार एवं अध्यक्ष फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश सरकार राजू श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 काल में कई कलाकारों की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गई है।
ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश कलाकार एसोसिएशन के सचिव विनोद मिश्रा की तरफ से उन मजबूर कलाकारों को राशन की किट एवं कुछ आर्थिक सहायता दी जा रही है। उससे भी बड़ी और अच्छी बात यह है कि उन कलाकारों का नाम यह एसोसिएशन गुप्त रख रहा है।
हम कलाकार बंधु एसोसिएशन के सदैव आभारी रहेंगे कि वह कलाकारों के प्रति अपना अविस्मरणीय योगदान दे रहे हैं।