रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, देहरादून-अमृतसर के बीच लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून-अमृतसर के बीच लाहौरी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन ट्रेन से 120 यात्री चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए रवाना हुए। कोरोना के कारण इस ट्रेन का संचालन मार्च 2020 से बंद था। रेलवे ने ट्रेन में कोच बढ़ाने के साथ ही रूट में बदलाव किया है। अब यह ट्रेन वाया चंडीगढ़ होकर चल रही है।
वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि लाहौरी एक्सप्रेस बुधवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंची। शाम को 7 बजकर 5 मिनट पर यहां से अमृतसर के लिए रवाना हुई। बताया कि ट्रेन का नंबर पहले 4631 और 4632 था, जिसे अब बदलकर 04663 और 04664 कर दिया गया है। इसमें कोच भी बढ़ाए गए हैं।
पहले यह ट्रेन 13 कोच की थी, जिसे अब बढ़ाकर 18 कोच कर दिया है। रोजाना चलने वाली पहले यह ट्रेन पहले चंडीगढ़ होकर नहीं चलती थी, लेकिन अब इसके रूट में कुछ बदलाव किया गया। अब यह ट्रेन चंडीगढ़ होकर भी जाएगी। चडीगढ़ के लिए अभी देहरादून से कोई भी ट्रेन नहीं थी।