देश में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मिले नए मामले, 895 मरीजों की गई जान
नई दिल्ली, देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो रही है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। देश में आज कोरोना के 41 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 895 लोगों की मौत हुई है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। शनिवार को कोरोना से होने वाली मौतों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी थी। देश में शनिवार को 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले थे और 1206 की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी।
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 41,526 लोग ठीक हुए। शनिवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 915 की कमी आई है।
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में नए मामले 41,506
कुल मामले 3.08 करोड़
कुल सक्रिय मामले 4,54,118
कुल मौतें 4,08,040
24 घंटे में ठीक हुए 41,526
कुल ठीक हुए 2,99,75,064
ठीक होने की दर 97.20 फीसद
मृत्यु दर 1.32 फीसद
सक्रिय दर 1.47 फीसद
24 घंटे में टीकाकरण 37,23,367
कुल टीकाकरण 37,60,32,586
जांचें (शनिवारको) 18,43,500
कुल जांचें 43,08,85,470
भारत में अब तक 37.57 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए: सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 टीके की दी गई खुराक की कुल संख्या 37.60 करोड़ को पार कर गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से टीके की 37,60,32,586 खुराक शनिवार को दी गई।
मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को 18-44 वर्ष आयु वर्ग में पहली खुराक के रूप में 15,72,451 टीके लगाए गए और दूसरी खुराक के रूप में 1,74,472 टीके लगाए गए।
कई राज्यों में अनलॉक, कई जगह लॉकडाउन बढ़ा
वहीं कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद गुजरात के कई शहरों में आज से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी गई है। इसके साथ ही कई राज्यों जैसे तमिलनाडु, केरल में कोरोना लॉकडाउन को बढ़ाकर सख्त कर दिया गया है।