दक्षिण कोरिया में बढ़ रहे कोरोना के नए संक्रमितों से सरकार की बढ़ी चिंता, सामने आए इतने नए मामलें

सिओल, दक्षिण कोरिया में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले सरकार के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 1784 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। देश के स्‍वास्‍थ्‍य आधिकारियों का कहना है कि सियोल के मेट्रोपोलिटिन एरिया में ये तेजी से फैल रहा है। कोरिया डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केडीसीपी) एजेंसी के मुताबिक देश के अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 186265 हो गए हैं।

केडीसीपी ने कहा है कि पिछले वर्ष जनवरी में देश में जब इस महमारी की शुरुआत हुई है तब से ये पहली बार है कि जब इतने मामले एक दिन में सामने आए हैं। इससे पहले 14 जुलाई को 1614 मामले सामने आए थे।केडीसीपी का कहना है कि पिछले 15 दिनों से लगातार 15 दिनों से 1 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। 20 जुलाई 2021 को देश में 1278 मामले सामने आए थे। ताजा आंकड़ों में 500 से अधिक नए मामलों का इजाफा हुआ है। पिछले सप्‍ताह करीब 1479 की दर से देश में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार पर इस बात का दबाव बढ़ रहा है कि ग्रेटर सिओल इलाके में लोगों पर कड़े प्रतिबंध लागू करवाए।

इसमें लोगों को कड़ाई से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के नियमों को कड़ाई से लागू करवाने की भी बात कही जा रही है। हालांकि यहां पर पहले से ही कई तरह के सख्‍त प्रतिबंध लागू हैं जो 25 जुलाई तक रहेंगे। लेकिन बढ़ते मामले बता रहे हैं कि लोग नियमों को ताक पर रखते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। इसी वजह से देश में कोरोना के नए मामले चरम पर पहुंचे हैं। सरकार के मुताबिक सिओल और गियोंगी प्रांत के आसपास के इलाकों में बड़ी तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। सिओल में जहां 599 नए मामले सामने आए हैं वहीं गियोंगी में 450 नए मामले सामने आए हैं।

सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक 58 मामले बाहर से यहां आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां पर 1 मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मौतों का आंकड़ा 2060 हो गया है। यहां पर कोरोना से हुई मौतों की दर करीब 1.13 फीसद है। बीते 24 घंटों के दौरान 1287 मरीजों को डिस्‍चार्ज किया गया है। इसके बाद यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 161634 हो गई है। यहां पर रिकवरी रेट की बात करें तो ये 88.68 फीसद है। देश में महामारी के खिलाफ जब से टीकाकरण शुरू किया गया है तब से अब तक करीब 16442892 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है। 6684839 लोगों को वैक्‍सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। यहां पर 26 जनवरी 2021 को इस वैक्‍सीनेशन की शुरुआत हुई थी।

Related Articles

Back to top button