यूपी स्टाफ नर्स के पदों पर हो रही है बंपर भर्तियां, तुरंत करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक नजदीक है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अब तक आवेदन नहीं किए हैं वो यूपीपीएससी के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर लें। बता दें कि इस भर्ती के जरिए स्टाफ नर्स के 3000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी है।
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 16 जुलाई 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 12 अगस्त 2021
पदों का विवरण:-
स्टाफ नर्स के पद पर जारी इस भर्ती के माध्यम से महिला अभ्यर्थियों को अधिक सीटें दी गई हैं। इस भर्ती के तहत कुल 3012 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 341 सीटें और महिला अभ्यर्थियों के लिए 2671 सीटें निर्धारित की गई हैं।
ऐसे करें आवेदन:-
यूपीपीएससी की तरफ से जारी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल- uppsc.up.nic.in पर जाएं।
पोर्टल के होम पेज पर पर जाएं। यहां बाएं तरफ दिए “स्टाफ नर्स परीक्षा” की लिंक पर क्लिक करें।
अब Apply पर क्लिक करें। यहां माँगा गया विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात् आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य ले लें।
आवेदन शुल्क:-
इस भर्ती के तहत जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपए, एससी-एसटी के लिए 65 रुपए और दिव्यांगों के लिए 25 रुपए तय किया गया है। आप आवेदन शुल्क को ई-चालान के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं।