Realme TechLife ब्रांड की पहली स्मार्ट वॉच Dinzo Watch को भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली, Realme TechLife ब्रांड की पहली स्मार्ट वॉच Dinzo Watch को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Dinzo Watch में स्पोर्ट मोड, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स दिये गये हैं। Dinzo Watch को स्पेशल ऑफर में 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Dinzo Watch की बिक्री 6 अगस्त की दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। Dinzo Watch में 12 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। Dinzo Watch की डिजाइन Realme Watch 2 की तरह है।
Dinzo Watch के स्पेसिफिकेशन्स
Dinzo Watch एक टचस्क्रीन स्मार्टवॉच है। फोन में 3.5 इंच की कलर स्क्रीन दी गई है। इसे 320/320 हाई रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। स्मार्टवॉच की पीक ब्राइटनेस 600nits है, जिससे तेज धूम में स्मार्टवॉच के इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसका फ्रेम प्रति सेंकेंड 30 है।स्मार्टवॉच में 90 मोड दिये गये हैं। इसमें लाइव फेसवॉच, बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर, हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर, वॉटर रिमांडर, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। Dinzo Watch को स्मार्ट AIoT कंट्रोल के साथ पेश किया गया है। मतलब Dinzo Watch को रियलमी लिंक ऐप की मदद से अन्य AIoT डिवाइस जैसे इयरबड्स को कनेक्ट किया जा सकेगा। स्मार्टवॉच IP68 वाटर रजिस्टेंस के साथ आती है। मतलब यह स्मार्टफोन जल्दी पानी, पसीने और धूल से खराब नहीं होगी।