उत्तराखंड सरकार ने 11 PCS अफसरों में किया फेरबदल, जानिए…..

उत्तराखंड सरकार ने 11 पीसीएस अफसरों में फेरबदल किया है। बंशीधर तिवारी महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा होंगे । सोमवार देर रात कार्मिक विभाग ने यह आदेश किए हैं। तिवारी से संयुक्त मुख्य प्रशासक आवास व जिला विकास प्राधिकरण यूएसनगर की जिम्मेदारी वापस ले ली है। महानिदेशक शिक्षा के अलावा वे राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान का भी दायित्व संभालेंगे।  उदयराज सिंह को अपर सचिव गन्ना चीनी, हरिश्चंद्र कांडपाल को उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण यूएसनगर बनाया है। दीप्ति सिंह से श्रमायुक्त हल्द्वानी की जिम्मेदारी वापस लेकर अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा की जिम्मेदारी दी है।

पीसीएस जय भारत सिंह से नगर आयुक्त हरिद्वार का पद वापस लेकर अपर जिलाधिकारी (नजूल) यूएसनगर बनाया है। जगदीश कांडपाल से अपर जिलाधिकारी नजूल वापस ले बाध्य सूची में रखा गया है। कौस्तुभ मिश्रा को चमोली से यूएसनगर के डिप्टी कलेक्टर पद पर भेजा गया है , जबकि हरिद्वार में तैनात दयानंद सरस्वती से उप मेला अधिकारी की जिम्मेदारी लेकर नगर आयुक्त हरिद्वार का दायित्व सौंपा है ।राकेश तिवारी को बागेश्वर, विनोद कुमार को नैनीताल से देहरादून और बृजेश कुमार तिवारी को रुद्रप्रयाग से हरिद्वार स्थानांतरित किया है । ये तीनों ही संबंधित जिलों में डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे । 

Related Articles

Back to top button