पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, जानिए अपने शहर में आज का ताजा रेट
नई दिल्ली: पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की महंगाई से परेशान आम लोगों को आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बुथवार 11 अगस्त को भी किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया।
आज लगातार 26वां दिन है जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर रखा है। इससे पहले 17 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि डीजल के भाव आज भी स्थिर रहे थे।
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। कई राज्यों में पेट्रोल का दाम 100 के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल भी कई जगह 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
आज दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि डीजल का भाव अब भी 97.45 रुपेय प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.84 रुपये और डीजल का दाम 97.45 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में आज पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.53 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
देश के प्रमख शहरों में पेट्रोल और डीजल का आज का भाव
आपको बता दें कि जुलाई में अब तक पेट्रोल के भाव में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि, डीज़ल 5 बार महंगा और एक बार सस्ता हो चुका है। इसके पहले जून और मई महीने में भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम में 16-16 बार बढ़ोतरी हुई थी। गौरतलब है कि 4 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी का दौर शुरू हुआ है। इसके बाद अब तक दिल्ली में पेट्रोल 11.44 रुपये और डीज़ल का भाव 09.14 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुका है।
ऐसे महंगा हो जाता है पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।
अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के भाव
आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।