खाकी का गौरव बढ़ा रही गोरखपुर की बेटी श्वेता श्रीवास्तव
- 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर गृहमंत्री पदक से होगी सम्मानित
- गणतंत्र दिवस पर सिल्वर मेडल हुई थी सम्मानित
- पुलिस विभाग में एसीपी गोमतीनगर के पद पर है तैनात
लखनऊ, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में कायस्थ कुल में जन्मी श्वेता श्रीवास्तव ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर वर्ष 2021 का गृहमंत्री पदक अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा से पूरे प्रदेश में गोरखपुर का गौरव बढ़ाया है।
2007 बैच की श्वेता श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में मिर्जापुर में विंध्याचल में सीओ रहने के साथ मिर्जापुर में ही सीओ एंटी नक्सल के रूप में बखूबी और बहादुरी से काम कर नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर अंकुश लगाया। वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस पर सिल्वर मेडल से नावजी गई श्वेता श्रीवास्तव सीओ सिटी रायबरेली और सीओ सिटी बाराबंकी भी रह चुकी हैं। श्वेता ने राजधानी लखनऊ में सीओ 100 डायल के रूप में भी कार्य किया। वर्तमान में एसीपी गोमतीनगर के रूप में कार्य कर रही श्वेता श्रीवास्तव ने अपने मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों से पुलिस विभाग में बेहतरीन कार्य को अंजाम देते हुए आज 2021 के लिए गृहमंत्री पदक पाने की हकदार बनकर पुलिस विभाग का सर फक्र से ऊंचा कर दिया। श्वेता श्रीवास्तव ने यह पदक पाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपने बेटियां खूब पढ़ें और खूब बढ़े के नारे को बुलंद किया है