रेलवे ने आज 34 ट्रेनों का बदला रूट, देंखे लिस्ट
नई दिल्ली, Indian Railways ने 14 अगस्त 2021 को 34 ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें वे लंबी दूरी और कम दूरी की ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 04601 PTK-JDNX PASSANGER, 05076 TRIVENI EXP [ SPECIAL ], 06236 MYS-TN FESTIVAL EXP SPL, 06849 TPJ-RMM SPL, 01916 ETAH-TDL UNRESERVED SPL, 04602 JDNX-PTK PASSNGER, 05240 SHC-PRNA DEMU PASS. SPL, 06235 TN-MYS FESTIVAL EXP SPL, 06852 RMM MS SPL, 08106 PURI-SBP- ROU SPECIAL ट्रेन शामिल है।
Covid Mahamari के कारण रेलवे अभी सभी ट्रेनों को ऑपरेट नहीं कर रहा है। डिमांड वाले रूट पर ही Special Train चलाई जा रही हैं। 14 अगस्त को जो ट्रेन कैंसिल हैं, उनकी List :
यह भी खबर है कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसमें 3 मेमू ट्रेन को शुरू किया गया है। इन तीनों गाड़ियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू किया। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के अंतर्गत ये तीन नई मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन आएंगी। ये ट्रेनें जीपीएस, डिजिटल डिस्पले, सीसीटीवी, बॉयो टॉयलेट आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी। रोज आने-जाने वालों के लिए ये अत्यंत उपयोगी होंगी।
भारत में 67 हजार किलोमीटर से अधिक रेल नेटवर्क और 13 हजार से अधिक यात्री ट्रेन और आठ हजार मालगाड़ियां हैं। मध्य प्रदेश में लगभग 700 से अधिक रेलवे स्टेशन और 4800 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन भी क्षेत्र के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी। वर्तमान में रेलवे रोजाना 1,517 विशेष, मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है।
कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए रेलवे ने मार्च 2020 में सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था। एक अगस्त तक रेलवे ने दैनिक औसत आधार पर 6,166 विशेष ट्रेनों का संचालन किया, जिसमें 1,517 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें और 846 यात्री ट्रेनें शामिल रहीं हैं।