भारतीय बाजार में मौजूद हैं ये टॉप-क्लास 5G स्मार्टफोंस, जानिए इसके बारे में….

नई दिल्ली,  भारत में अभी तक 5G नेटवर्क की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन स्मार्टफोन कंपनियां एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए 5G सपोर्टेड डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर से लेकर दमदार कैमरा तक का सपोर्ट दिया गया है। अगर आप अपने लिए नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा डिवाइस लेकर आए हैं, जो आपकी पहली पसंद बन सकते हैं। इनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है।

OnePlus 9R

कीमत : 39,999 रुपये

OnePlus 9R स्मार्टफोन में Snapdragon 870 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर है। जबकि इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। इसके अलावा यह फोन 16MP के सेल्फी कैमरा से लैस है। अन्य फीचर्स की बात करें तो वनप्लस 9आर स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

Vivo X60

कीमत : 37,990 रुपये

कंपनी ने Vivo X60 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,376 पिक्स्ल है। साथ ही इस डिवाइस में Snapdragon 870 SoC और 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W FlashCharge का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह हैंडसेट एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स 60 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एक 48MP Sony IMX 598 सेंसर और अन्य दो 13MP के सेंसर दिए गए हैं। साथ ही इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

iQoo 7 5G

कीमत : 31,990 रुपये

iQOO 7 5G में 6.62 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में क्वालकॉम Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 66W फास्ट चार्जिंग से लैस है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी ने आईकू 7G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मोनो सेंसर है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

OnePlus Nord 2 5G

कीमत : 29,999 रुपये

OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच Fluid एमोलेड FH+ डिस्पले दिया गया है, जिसका 90Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 11.3 बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimenstiy 1200 AI का सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो OnePlus Nord 2 5G में 50MP AI OIS IMX766 ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वहीं, फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP Sony IMX615 कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh ड्यूल सेल बैटरी दिया गया है।

Realme X7 5G

कीमत : 19,999 रुपये

Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप की बात करें तो रियलमी एक्स 7 में 4500mAh की बैटरी दी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी 16 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Related Articles

Back to top button