सोने और चांदी की कीमतों में दिखी तेजी, जानें क्या है रेट

नई दिल्‍ली, सोने की मांग में मंगलवार को तेजी देखी गई। MCX पर मंगलवार को अक्‍टूबर डिलीवरी का सोना 169 रुपए बढ़कर 47394 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। सुबह एक्‍सचेंज खुलते वक्‍त Gold 47200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ था। वहीं दिसंबर डिलीवरी वाला सोना 213 रुपए ऊपर 47615 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था।

वहीं सितंबर डिलीवरी के लिए Silver का रेट 263 रुपए ऊपर 63720 रुपए प्रति किलो चल रहा था। यह सुबह 63400 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर खुला था। दिसंबर डिलीवरी के लिए सिल्‍वर 272 रुपए ऊ­पर 64480 रुपए प्रति किलो बोली गई।

इससे पहले कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 50 रुपये यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,890 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,708 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

वहीं कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 573 रुपये की गिरावट के साथ 62,665 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 573 रुपये यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,665 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,631 लॉट के लिये सौदे किये गये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 42 रुपये की गिरावट के साथ 45,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 505 रुपये की गिरावट के साथ 61,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 61,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने से सोने का शुरुआती लाभ समाप्त हो गया।

Related Articles

Back to top button