लॉन्चिंग से पहले Apple Watch Series 7 की स्क्रीन साइज का खुलासा
नई दिल्ली, Apple Watch Series 7: आईफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) अपनी शानदार ऐप्पल वॉच सीरीज 7 (Apple Watch Series 7) को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अगामी स्मार्टवॉच से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे ऐप्पल वॉच सीरीज 7 की स्क्रीन साइज की जानकारी मिली है।
अंकलपैन द्वारा वीबो पर जारी की गई पोस्ट के अनुसार, ऐप्पल वॉच सीरीज 7 41mm और 45mm स्क्रीन साइज के साथ आएगी। स्मार्टवॉच में पतले बेजल दिए जाएंगे। इसके अलावा अगामी स्मार्टवॉच में S7 चिपसेट और बड़ी बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
इस साल के अंत में Apple Watch Series 7 हो सकती है लॉन्च
पिछली लीक रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप्पल वॉच सीरीज 7 के सभी मॉडल को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक ऐप्पल वॉच सीरीज 7 की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें कि ऐप्पल ने पिछले साल Apple Watch Series 6 को पिछले साल लॉन्च किया था। इस स्मार्टवॉच की कीमत 40,990 रुपये है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है। इस स्मार्टवॉच में कई सारे वॉच फेस दिए गए हैं। साथ ही इसमें 10 स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। वहीं, यह स्मार्टवॉच लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
Apple Watch Series 6 में ब्लड ऑक्सीजन फीचर दिया गया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स महज 15 सेकेंड में खून में ऑक्सीजन की मात्रा का पता लगा सकते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को वॉच में कॉल नोटिफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
दमदार प्रोसेसर से लैस है
कंपनी ने ऐप्पल वॉच सीरीज 6 में S6 प्रोसेसर मौजूद है। यह चिपसेट 20 गुना तेजी से काम करती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में हैंड-वॉश जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।