Oppo Reno 6 Pro 5G का दीवाली एडिशन स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
नई दिल्ली, OPPO की तरफ से आज एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें Oppo Reno 6 Pro 5G का दीवाली एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। साथ ही Oppo F19s स्पेशल एडिशन और Oppo Enco Buds Blue को पेश किया जाएगा। Oppo का वर्चुअल इवेंट आज यानी 27 सितंबर की शाम 3 बजे शुरू होगा। इस लाइव इवेंट को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर देख पाएंगे। साथ ही कंपनी की सोशल मीडिया पर भी इवेंट लाइव होगा।
Oppo Reno6 Pro 5G Diwali Edition के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno6 Pro 5G Diwali Edition स्मार्टफोन ‘Majestic Gold’ कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें Bokeh Flare पोर्टेट वीडियो मोड, AI Highlight वीडियो और Reno Glow समेत तमाम तरह के फीचर्स दिये जा सकते हैं। फोन MediaTek Dimensity 1,200 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 65W SuperVOOC flash चार्जिंग दी जाएगी। फोन ColorOS 11.3 पर काम करेगा।
Oppo F19s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F19s स्मार्टफोन को 5,000 mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को 33W फ्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। Oppo F19s स्पेशल एडिशन में एक नया AG डिजाइन दिया गया है। जो स्मूथ फिंगरप्रिंट रजिस्टेंट सरफेस उपलब्ध कराएगा।
Oppo Enco Buds के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Enco Buds को ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 24 घंटे की दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी। यह नॉइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आएगी।