पेट्रोल- डीजल की कीमतों में फिर हुआ इजाफा, जानें आपके शहर में क्या है रेट

नई दिल्‍ली, Petrol-Diesel की कीमतों में शनिवार को फिर इजाफा हुआ। सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है जबकि पेट्रोल 20 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब पेट्रोल 102.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल 90.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं भोपाल में Petrol 110.59 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

इससे पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इससे इन उत्पादों के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 101.89 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड उच्च स्तर पर आ गया था, जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 107.95 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया था। स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग-अलग होती हैं।

इसके साथ की डीजल के दाम मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गए हैं, जबकि देश के ज्यादातर बड़े शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका है।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली  102.14  90.48

मुंबई  108.15 98.12

चेन्नै  99.76 94.99

कोलकाता 102.74 93.54

भोपाल  110.59  99.37

लखनऊ  99.20  90.85

तेल कंपनियों द्वारा अपनाए गए मूल्य निर्धारण फार्मूले के तहत, उनके द्वारा दैनिक आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों की समीक्षा और बदलाव किया जाता है। नई कीमतें सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button