UPPBPB ने मृतक आश्रित SI व कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीबीपीबी), लखनऊ ने 8, 9 और 10 अक्टूबर को होने वाली मृतक आश्रित एसआई व कांस्टेबल भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सेवाकाल में दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों की उप निरीक्षक ना0पु0, आरक्षी ना0पु0, आरक्षी पीएसी, फायरमैन, सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी पद पर भर्ती की प्रक्रिया भाग लेने वाले अभ्यर्थियो एक एडमिट कार्ड के लिंक एक्टिव कर दिए गए हैं।
भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती के लिए कुल 55 अभ्यर्थियों की चयन सूची भी जारी की है। जिन अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में है वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी पुलिस मृतक आश्रित आरक्षी (Constable) के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड पा सकते हैं।
वहीं यूपी पुलिस उप निरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस के 44 पदों के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 अक्टूबर को आयोजित होगी।