दीवाली से पहले Realme GT Neo 2 समेत ये शानदार स्मार्टफोन देंगे भारत में दस्तक, जानें पूरी डिटेल
नई दिल्ली, ई-कॉमर्स कंपनी Amazon और Flipkart की सेल 10 अक्टूबर से खत्म हो रही है। इसके बाद दशहरा और दीवाली पर्व की तैयारियां शुरू होंगी। इस दौरान भारत में सबसे ज्यादा सेल होने की उम्मीद है। दीवाली से पहले भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कुछ शानदार स्मार्टफोन, इयरबड्स और स्पीकर्स दस्कत देने जा रहे हैं। इनमें OnePlus और Realme के स्मार्टफोन का नाम सामने आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
Moto E40
- लॉन्चिंग डेट – 12 अक्टूबर
- संभावित कीमत – 12,000 रुपये
Moto E20 में HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच की एलसीडी स्क्रीन, 90हर्ट्ज रेफ्रेश रेट और साथ ही सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल डिजाइन है। फोन ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी700 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी700 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड होगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर शामिल है जिसे 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया जा सकता है। वही सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
OnePlus 9RT
- लॉन्चिंग डेट – 13 अक्टूबर
- संभावित कीमत – 35 से 40 हजार रुपये
OnePlus 9 RT में 6.55-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। OnePlus 9 RT स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC से लैस होगा। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ समान 4,500 mAH की बैटरी होगी। फोन को 50MP Sony IMX766 सेंस के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 9 RT में 16MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा।
Realme GT Neo 2
- लॉन्चिंग डेट – 13 अक्टूबर
- संभावित कीमत – 30,000 रुपये
Realme GT Neo 2 में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 6.62-इंच फुल-एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में 12GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। फोन 64MP ट्रिपल कैमरा सपोर्ट के साथ आएगा। फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Buds Air 2
- लॉन्चिंग डेट – 13 अक्टूबर
- संभावित कीमत – 2,500 रुपये
Realme Buds Air 2 एक न्वाइज कैसिलेशन (ANC) सपोर्ट वाला वायरलेस इयरबड्स है। जिसे Realme की तरफ से नये कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी Realme Buds Air 2 को ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि TWS पहले से क्लोजर व्हाइट, क्लोजर ब्लैक और क्लोजर गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme Brick Bluetooth Speaker
- लॉन्चिंग डेट – 13 अक्टूबर
- संभावित कीमत – 3000 रुपये
Realme Brick Bluetooth Speaker ब्लूटूथ स्पीकर में 20W डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर मिलेगा, जिसमें दो फुल रेंज स्पीकर और दो अतिरिक्त बेस रेडिएटर्स दिये जा सकते हैं। इसे दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह 14 घंटे के प्ले-बैक को सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया जाएगा।