शिवानी ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का की नायाब पहल
- यश भारती समेत कई बड़े सम्मान से नवाजी जा चुकी है शिवानी मातन हेलिया
- जगदीश मातन हेलिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित
पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मानने में जुटा है । प्रतापगढ़ में इस महोत्सव को जगदीश मातन हेलिया मेमोरियल ट्रस्ट कुछ नायब तरीके से मना रहा है। इस ट्रस्ट द्वारा प्रतापगढ़ के पांच से पन्द्रह वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत गीतों को याद कराया जा रहा है। यही नहीं बच्चो को भारत के नक्शे के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतों की गीत, संगीत, नृत्य और सामाजिक ताने बाने को भी बच्चो को बखूबी बताया जा रहा है। ताकि ये बच्चे हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा से विधिवत परिचित हो सके। ट्रस्ट को अध्यक्षा डॉक्टर शिवानी मातन हेलिया भारत के सांस्कृतिक विरासत को तरासने का यह काम यह ट्रस्ट पूर्णतया निःसुलक कर रहा है।