UP सरकार ने छात्राओं की सुरक्षा पर उठाए सख्त कदम,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए फिर कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी जिलों अधिकारियों से कहा है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने आदेश दिया है कि सभी जिलों स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के लिए बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम बनाई जाए, जो पूरे जुलाई महीने अभियान चलाए।
मुख्य सचिव की तरफ से सीएम योगी का यह निर्देश सभी जिलाधिकारियों और एसपी-एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नए निर्देश के अनुसार, बालिका सुरक्षा जागरूकता टीम में दो पुलिस अधिकारी व कर्मचारी और महिला एवं बाल विकास विभाग के एक्सपर्ट शामिल होंगे। यह टीम एक से 31 जुलाई तक स्कूलों और कॉलेजों में जाकर लड़कियों को सुरक्षा के लिए जागरूक करेगी। इस अभियान की सफलता की समीक्षा भी की जाएगी।