सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव को लेकर दिया ये बड़ा बयान
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, ‘लालू उन्हें गोली मरवा सकते हैं।’ दरअसल, सीएम नीतीश ने यह प्रतिक्रिया लालू यादव के सोमवार वाले बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह नितीश कुमार का विसर्जन करने के लिए दिल्ली से पटना आए हैं। इसको लेकर सीएम नितीश ने तल्ख़ अंदाज में कहा कि, ‘लालू कुछ और तो कर नहीं सकते हैं, लेकिन उनको गोली जरूर मरवा सकते हैं।’
मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को कहा था कि, ‘मैं अस्वस्थ था और हिरासत में था, जिसके कारण मैं दो चुनावों में प्रचार नहीं कर पाया। मगर अब उपचुनाव हो रहे हैं और लोगों के प्यार की वजह से मैं वापस आने में कामयाब हुआ हूँ। इसलिए 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वर स्थान और तारापुर उपचुनाव सीटों पर जनता को संबोधित करूँगा और सीएम नीतीश कुमार, राज्य में सत्तारूढ़ NDA गठबंधन के ‘विसर्जन’ को सुनिश्चित करूंगा।’
बता दें कि अक्सर विवादित बयान देकर चर्चाओं में बने रहने वाले लालू प्रसाद यादव ने हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास को ‘भकचोन्हर’ करार दिया था। चारा घोटाला मामले में जमानत पर जेल से छूटने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर जा रहे लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया था।