फिल्म विस्फोट में इस मशहूर एक्टर के नजर आयेंगी क्रिस्टल डिसूजा
टेलीविज़न जगत में अपनी अलग जगह बनाने के पश्चात् क्रिस्टल डिसूजा बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म चेहरे से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस मूवी में वह अमिताभ बच्चन एवं इमरान हाशमी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं। अब क्रिस्टल के हाथ एक और मूवी लग गई है। वह फरदीन खान की मूवी में दिखाई देने वाली हैं।
फरदीन खान 11 वर्ष के पश्चात् बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कमबैक का ऐलान किया था। वह फिल्म विस्फोट से कमबैक करेंगे तथा उनके साथ फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा लीड किरदार में दिखाई देने वाले हैं। ये मूवी वर्ष 2012 में आई फिल्म रॉक, पेपर, सीजर का ऑफिशियल अडॉप्टेशन है।
वही विस्फोट में फरदीन खान के साथ रितेश देशमुख और प्रिया बापट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। खास बात ये है कि फरदीन एवं रितेश 14 वर्ष पश्चात् एक बार फिर साथ में काम करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिस्टल जल्द ही फिल्म की शूटिंग आरम्भ करने जा रही हैं। उन्होंने कहा- मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस फिल्म का भाग बनने वाली हूं। इसकी स्क्रिप्ट पटाखा है। जब मैंने स्टोरी सुनी थी तब ही मैंने सोच लिया था कि मुझे इसका भाग बनना है। मेरी भूमिका बहुत जबरदस्त है। हमारी टीम बेहतरीन है तथा मुझसे इस पर काम करने का इंतजार नहीं हो रहा है।