Sigachi Industries ने निवेशकों को किया मालामाल, PB Fintech को 17 फीसदी लाभ, जानिए…..

नई दिल्‍ली, Sigachi Industries की लिस्टिंग शानदार रही और इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया। 163 रुपये के इश्‍यू प्राइस के मुकाबले इसकी लिस्टिंग 25.76 फीसद के प्रीमियम के साथ 575 रुपये पर हुई। उन निवेशकों को जबरदस्‍त मुनाफा हुआ, जिन्‍होंने इसमें लिस्टिंग गेन्‍स के लिए पैसे लगाए थे। आपको बता दें कि 1-3 नवंबर 2021 के दौरान Sigachi Industries का IPO सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और इसे 101.91 गुना अभिदान मिला था। पात्र संस्‍थागत खरीदारों ने 86.51 गुना शेयरों की खरीदारी की थी और गैर संस्‍थागत निवेशकों ने 172.43 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई थी। खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व्‍ड हिस्‍से के लिए 80.49 गुना बोली लगाई गई थी। 12.11 बजे इसके शेयर 603.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 

PB Fintech के शेयर 17 फीसद प्रीमियम के साथ हुए लिस्‍ट

Policybazaar और Paisabazaar का परिचालन करने वाली कंपनी PB Fintech के शेयर्स 15 नवंबर को 17.35 फीसद के प्रीमियम के साथ स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर इसके शेयर 1,150 रुपये पर खुले। आपको बताते चलें कि इसके आईपीओ को 1-3 नवंबर के दौरान 16.58 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन प्राप्‍त हुआ था और कुल मिलाकर 56,093.64 करोड़ रुपये के लिए बोली लगाई गई थी। पात्र संस्‍थागत खरीदारों ने 24.89 गुना बोली लगाई थी। वहीं, गैर-संस्‍थागत निवेशकों की तरफ से इसे 7.82 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था। खुदरा निवेशकों ने भी रिजर्व्‍ड हिस्‍से के लिए 3.31 गुना बोली लगाई थी। PB Fintech ने अपने IPO के जरिए बाजार से 5,625 करोड़ जुटाए थे। 12.12 बजे इसके शेयर 1230.00 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार कर रहे थे। 

SJS Enterprises की लिस्टिंग ने निवेशकों को किया निराश

SJS Enterprises की लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। 15 नवंबर को इसके शेयर्स मात्र 1 फीसद के प्रीमियम के साथ लिस्‍ट हुए। इसका इश्‍यू प्राइस 542 रुपये था जिसकी तुलना में यह बीएसई पर 547 रुपये पर खुला। इस कंपनी के IPO को भी कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। एक से तीन नवंबर के दौरान सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुले इस इश्‍यू को मात्र 1.59 गुना अभिदान मिला था। आपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के जरिये कंपनी ने बाजार से 800 करोड़ रुपये जुटाए। 12.13 बजे इसके शेयर्स 4.75 की गिरावट के साथ 535.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। 

Related Articles

Back to top button