24 घंटे में कोरोना के मिले 6990 नए मामले, इतने लोगों की मौत

भारत में अब कोरोना धीरे धीरे कम होता दिखाई दे रहा है. कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर सात हजार के नीचे पहुंच गई है. वहीं, मौत का आंकड़ा भी थोड़ा नीचे आया है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6 हजार 990 मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 190 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 24 घंटे में 10 हजार 116 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 543 पर पहुंच गया है. वहीं भारत में अभी तक 1 अरब 23 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 डोज लगाए गए हैं. अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 18 हजार 299 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. वहीं 4 लाख 68 हजार 980 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 10 लाख 12 हजार 523 लोगों के सैंपल की जांच की गई है.

  • कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 45 लाख 57 हजार 882
  • कुल डिस्चार्ज- 3 करोड़ 40 लाख 18 हजार 299
  • कुल एक्टिव केस- 1 लाख 543
  • कुल मौत- 4 लाख 68 हजार  
  • कुल टीकाकरण- 123 करोड़ 25 लाख 02 हजार 767 डोज दी गई

बता दें कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के आठ हजार नए मामले सामने आए थे. वहीं 9 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे थे. हालांकि, इस दौरान 236 लोगों की मौत हो गई थी. एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button