जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाया गया है जब चंद रोज बाद सोमवार को बकरीद मनाई जानी है, ऐसे में पीएम मोदी ने अपने राष्ट्र के संबोधन में ईद पर अपने वतन जम्मू कश्मीर लौटने वालों कश्मरियों की मदद का एलान किया. उन्होंने कहा कि कश्मीर लौटने वाले लोगों की हर मुमकिन मदद की जाएगी. इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों का भी आभार प्रकट किया. पीएम मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोगों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों के साथियों का आभार व्यक्त करता हूं. प्रशासन से जुड़े लोग, राज्य के कर्मचारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस जिस तरह से स्थितियों को सँभाल रही है वो प्रशंसनीय है आपके इस परिश्रम ने मेरा ये विश्वास और बढ़ाया है कि बदलाव हो सकता है.”आपको बता दें कि सोमवार को जब संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो राज्यों में बांटकर दोनों केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया गया, उससे पहले घाटी और जम्मू के साथ ही लद्दाख में भारी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई.
Related Articles
प्रधानमंत्री से मिले कॉमेडियन कपिल शर्मा, कहा- ‘मोदी जी का सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल है’
January 20, 2019

पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली पंजाब हरियाणा समेत इन राज्यों में आज भी होगी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी से शीतलहर
January 23, 2022