खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए लड़के अपनाएं ये खास टिप्स
खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है लेकिन जरुरी नहीं है कि लड़कियां ही इस पर ज्यादा ध्यान दें. इस पर ध्यान लड़के भी दे सकते हैं और खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं. लड़के अपनी दौड़भाग भरी जिंदगी में अपनी खूबसूरती खो देते है. लेकिन हम आपको बताएंगे कि इन चीजों का ध्यान से इस्तेमाल करके लड़के भी खूबसूरत रह सकते है. आइये आपको बता देते हैं लड़कों को खूबसूरत बनाने के टिप्स.
1 जब आप नहाने का साबुन खरीदने जाये तो इस बात का ध्यान रहे कि आपको आपकी स्किन के हिसाब से साबुन खरीदना है, क्योंकि पुरुषों का सामना धूल, ऑयल और प्रदूषण से अधिक होता है.
2 अगर आपकी स्किन रूखी और डल रहती है तो आप डेड स्किन, ब्लैक हैड्स और व्हाइट हैड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार स्कर्ब करें ऐसा करने से चेहरे पर निखार आएगा.
3 त्वचा की नमी के लिए हल्के मॉश्चयराइजर का रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए. धुप से बचने के लिए आप एसपीएफ 30 युक्त सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे.
4 अपनी त्वचा के लिए त्वचा के हिसाब से सनस्क्रीन का चुनाव कर सकते है. इसके साथ आप पूरी बांह के कपडे पहने ये न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है बल्कि आपके लिए आरामदायक भी होगा.