मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 96 जोड़ों का हुआ विवाह

  • लक्ष्मण पुर विकास खंड में हुआ भव्य आयोजन
  • ब्लॉक प्रमुख प्रेम लता सिंह ने किया कन्यादान
  • मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र प्रसाद पाल , मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने वर वधू को दिया आशीर्वाद
  • भाजपा नेता डॉक्टर राकेश सिंह ने किया सबका स्वागत

प्रतापगढ़ में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन लक्ष्मण पुर ब्लाक में बड़े धूम धाम और हर्षोलास के साथ मनाया गया। यहां पर आयोजित सामूहिक विवाह में पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ 96 जोड़ों का हिन्दू रितिरिवाज और 3 जोड़ो का मुस्लिम रितिरीवाज के साथ निकाह भी कराया गया।

लक्ष्मणपुर ब्लाक की प्रमुख प्रेम लता सिंह ने सभी कन्याओं का कन्यादान किया और सरकार द्वारा दी गई नव जोड़ो को जीवन यापन करने के सामान को भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी, भाजपा नेता राकेश सिंह, अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव एवम् सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राजेंद्र प्रसाद पाल और मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया और विवाह समारोह के नोडल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र भी रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि डॉक्टर राकेश सिंह ने सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की जमकर सरहाना किया। नव दंपती को विवाह का प्रमाण पत्र भी दिया गया। नव दंपती ने सरकार के इस कदम को गरीबों के लिए वरदान बताया

Related Articles

Back to top button