फोटोशूट के दौरान मौनी रॉय से ‘Oops Moment’ का हुई शिकार, तस्वीरें वायरल
मनोरंजन जगत की जानी मनाई मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) ने हाल ही में अपने नए ऑउटफिट के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज साझा की थीं। इस नए ऑउटफिट में मौनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपनी इन फोटोज को साझा करते हुए मौनी रॉय से इतनी बड़ी चूक हो गई कि वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
मौनी रॉय इन फोटोज में पीच कलर की नई बैकलेस गाउन पहनी हुई हैं। इस नई ड्रेस के साथ मौनी रेलिंग पर एक से बढ़कर एक पोज दे रही थीं। तभी मौनी से एक बड़ी गलती हो गई जो कि कैमरे में कैद हो गई। इस ऑउटफिट का कपड़ा इतना अधिक पतला है कि उनके अंदर के कपड़े फोटोज में कैद हो गए। इस प्रकार से मौनी Oops Moment की चपेट में आ गईं।
अभिनेत्री मौनी रॉय ने इन फोटोज को स्वयं अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। इन फोटोज के साथ अभिनेत्री ने एक कैप्शन भी लिखा जिसमें आपको ये बात तो समझ आ जाएगी मौनी को रेड लिपस्टिक से कितना प्यार है। मौनी ने कैप्शन में लिखा- ‘रेड लिपस्टिक ऑप्शनल।’ अपने नए ऑउटफिट के लुक की फोटोज मौनी ने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिन्हे फैंस जमकर पसंद कर रहे है।