हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज दोपहर 2 बजे होगा शुरू
चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानि 17 दिसंबर 2021 की दोपहर 2 बजे शुरू होने वाला है. जबकि शीतकालीन सत्र 4 दिन का रहने वाला है. इस बीच सत्र के हंगामेदार होने का अनुमान जताया जा रहा है क्योंकि HPSC भर्ती घोटाला, युवाओं और किसानों सहित कई मामलों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने वाला है.
वहीं, हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 6 बिल लाए जाने वाले है, उनमें अधिकतर बिल ऐसे हैं जिसमें अमेंडमेंट करने की जरूरत है. इसमें मेट्रोपॉलिटन काउंसिल पंचकूला का विधेयक है, उसमें अंबाला का स्थान कमिश्नरेट पंचकूला लिखा गया है. जिसके अतिरिक्त हरियाणा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2021, हरियाणा शेड्यूल रोड एंड कंट्रोल एरिया कंस्ट्रक्शन अनरेगुलेटेड डेवलपमेंट बिल 2021, हरियाणा पॉन्ड एंड वेस्ट वॉटर अथॉरिटी बिल 2021, द हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमेनिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिफिशियंट एरिया आउटसाइड म्युनिसिपल एरिया स्पेशल प्रोविजन बिल 2021 और द हरियाणा एप्रोप्रिएशन बिल 2021 का नाम भी मौजूद है. वहीं, हरियाणा विधानसभा के 4 दिन के इस शीतकालीन सत्र में कोरोना नियमों के अंतर्गत एंट्री होने वाली है. जबकि विधायकों के बैठने का इंतजाम में भी कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया है.
कांग्रेस आज बनाएगी रणनीति: विधानसभा सत्र में गवर्नमेंट को घेरने के लिए कांग्रेस आज रणनीति बनाने वाली है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 12 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया. इस बीच कांग्रेस HPSC भर्ती घोटाला, युवाओं को नौकरी और किसानों के कई मुद्दों पर गवर्नमेंट को घेरने वाली है. वहीं, एमएसपी पर किरण चौधरी की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल दिया गया है. यही नहीं, कई मुद्दों पर काम रोको प्रस्ताव और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी कांग्रेस ने दिए हैं.