भारत की आठ कंपनियों को बाजार मूल्यांकन में इतने करोड़ रुपये का नुकसान
नई दिल्ली, शीर्ष -10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों को पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 2,61,812.14 करोड़ रुपये का संयुक्त नुकसान का सामना करना पड़ा, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाली कंपनी के रूप में उभरी। पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का बाजार मूल्यांकन 79,658.02 करोड़ रुपये घटकर 15,83,118.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 34,690.09 करोड़ रुपये घटकर 4,73,922.86 करोड़ रुपये का रह गया। जबकि, बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन (एम-कैप) 33,152.42 करोड़ रुपये घटकर 4,16,594.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 27,298.3 करोड़ रुपये घटकर 8,16,229.89 करोड़ रुपये का रह गया। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का बाजार मूल्यांकन 24,083.31 करोड़ रुपये घटकर 5,24,052.84 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 24,051.83 करोड़ रुपये घटकर 4,17,448.70 करोड़ रुपये का रह गया।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 20,623.35 करोड़ रुपये घटकर 5,05,547.14 करोड़ रुपये का रह गया। जबकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 18,254.82 करोड़ रुपये घटकर 13,26,923.71 करोड़ रुपये रह का रह गया। पिछले हफ्ते में जहां शीर्ष दस कंपनियों के बाजर मूल्यांकन में गिरावट आई तो वहीं इंफोसिस और विप्रो के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,515.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,66,123.04 करोड़ रुपये का हो गया। तो वहीं, विप्रो का बाजार मूल्यांकन 17,450.39 करोड़ रुपये बढ़कर 3,67,126.39 करोड़ रुपये का हो गया।
इसके साथ ही पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली थी। पिछले सप्ताह के दौरान, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,774.93 अंक या 3.01 फीसद लुढ़क गया था। इस हफ्ते भी अपने आखिरी कारोबारी दिन यानी कि शुक्रवार को सेंसेक्स 889.40 अंक यानी कि, 1.54 फीसद की गिरावट के साथ 57,011.74 अंक पर बंद हुआ था।
भारत की शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और विप्रो का नंबर आता है।