पीएम मोदी आज वाराणसी को अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की देंगे सौगात

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और बड़ी सौगात देने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने इसके बाद एयरपोर्ट से पिंडरा ब्लॉक के करखियांव में समारोह स्थल के लिए हेलिकाप्टर से प्रस्थान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करखियांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से बात की। प्रधानमंत्री काशी संकुल यानी अमूल प्लांट समेत 2095.67 करोड़ की सौगात देंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। वाराणसी के छह परिवारों को घरौनी का प्रमाण पत्र देंगे। इसमें तीनों तहसील यानी सदर, पिंडरा व राजातालाब के दो-दो परिवार शामिल होंगे। इसके बाद प्रदेश के 20 लाख परिवारों को आनलाइन घरौनी (खतौनी)जारी करेंगे। इसमें 35 हजार परिवार वाराणसी जनपद के शामिल होंगे। लाभार्थियों के मोबाइल पर एसएमएस आएगा। लिंक को खोलने के बाद घरौनी का प्रमाण पत्र मोबाइल पर दिखने लगेगा। प्रधानमंत्री जनसभा स्थल से ही प्रदेश के 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ का बोनस जारी करेंगे। शिलान्यास के दौरान ही प्रधानमंत्री एक लाख 70 हजार दुग्ध उत्पादकों को 35.2 करोड़ रुपये बोनस का आनलाइन ट्रांसफर करेंगे। साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए देश भर के लिए प्रमाणन चिह्न डेरी मार्क भी लांच करेंगे।

870.16 करोड़ की 22 परियोजनाएं जिनका करेंगे लोकार्पण

  1. 6.41 करोड़ की लागत से निर्मित 50 शैय्या युक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय ग्राम भदरासी विकास खंड आराजीलाइन।
  2. स्मार्ट सिटी अंतर्गत 16.24 करोड़ की लागत से कालभैरव वार्ड का पुनर्विकास कार्य।
  3. 13.53 करोड़ की लागत से निर्मित राजमंदिर वार्ड का पुनर्विकास कार्य।
  4. 16.22 करोड़ की लागत से निर्मित दशाश्वमेध वार्ड का पुनर्विकास कार्य
  5. 12.65 करोड़ की लागत से हुए जंगमबाड़ी वार्ड का पुनर्विकास कार्य
  6. -7.90 करोड़ की लागत से गढ़वासी टोला का पुनर्विकास कार्य
  7. -स्मार्ट सिटी तहत 3.02 करोड़ की लागत से निर्मित नदेसर तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण
  8. -1.38 करोड़ की लागत से सोनभद्र तालाब का विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य
  9. -128 .04 करोड़ की लागत से शहर में 720 स्थल पर उन्नत सर्विलांस कैमरा लगाने का कार्य
  10. -90.42 करोड़ की लागत से निर्मित बेनियाबाग पार्क में भूमिगत पार्किंग व पार्क का विकास कार्य
  11. -स्मार्ट सिटी की ओर से 25 करोड़ की लागत से सड़क व चौराहों का सुधार कार्य
  12. -गंगा प्रदूषण नियंत्रण की ओर से 161.31 करोड़ की लागत से 50 एमएलडी क्षमता की एसटीपी रमना का निर्माण
  13. -पीडब्लयूडी की ओर से 130 करोड़ की लागत से बीएचयू में डाक्टर हास्टल, नर्स हास्टल व धर्मशाला का निर्माण
  14. -केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 107.36 करोड़ की लागत से बीएचयू में अंतरविश्वविद्यालयी शिक्षक शिक्षा केंद्र का निर्माण
  15. -केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 60.63 करोड़ की लागत से 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-1 तहत जोधपुर कालोनी में निर्माण
  16. -केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की ओर से 60.63 करोड़ की लागत से 80 आवासीय फ्लैट-पैकेज-2 तहत जोधपुर कालोनी बीएचयू में निर्मित कार्य
  17. -सीएंडडीएस की ओर से 2.75 करोड़ की लागत से राजकीय आइटीआइ करौंदी में 13 आवासों का निर्माण
  18. -राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई की ओर से 5.35 करोड़ की लागत से गुरु रविदास की जन्म स्थली सीरगोवर्धन के पर्यटन विकास फेज-1 के तहत सामुदायिक हाल व शौचालय का निर्माण
  19. -3.55 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान ईरी में स्पीड ब्रीडिंग फैसिलिटी का निर्माण
  20. -नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन की ओर से 7.10 करोड़ की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान सारनाथ में शिक्षक प्रशिक्षण भवन का निर्माण
  21. -लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की ओर से 1.64 करोड़ की लागत से तहसील पिंडरा में दो मंजिला अधिवक्ता भवन का निर्माण
  22. -केंद्रीय लोक निर्माण की ओर से 9.03 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय निर्देश मानक प्रयोगशाला का निर्माण पिंडरा में
  23. 1225. 51 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
  24. प्रधानमंत्री 1225. 51 करोड़ की परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे। इसमें मुख्य रूप से 475 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बनास काशी संकुल (अमूल प्लांट) -करखियांव
  25. -412.53 करोड़ की लागत से होने वाले मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य
  26. – 269 .10 करोड की लागत से वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य
  27. -19 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र
  28. -49.99 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज।

प्रधानमंत्री वाराणसी में विकास की कई पहल की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र के किसानों की मदद करने के प्रयास में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के के 20 लाख से अधिक निवासियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकार्ड घरौनी भी वितरित करेंगे। इसके साथ वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं में शहरी विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क निर्माण और पर्यटन सहित अनेक क्षेत्र शामिल हैं। इन परियोजनाओं से वाराणसी के समग्र विकास में और भी अधिक तेजी आएगी। प्रधानमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के विकास और आर्थिक प्रगति के लिए काम करने को लेकर निरंतर प्रयासरत हैं।

प्रधानमंत्री वाराणसी के कारखियां में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसमें प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की सुविधा होगी। इससे यहां तथा पास के क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और क्षेत्र के किसानों को उनके लिए नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री बनास डेयरी से जुड़े 1.7 लाख से अधिक दूध उत्पादकों के बैंक खातों में लगभग 35 करोड़ रुपये का बोनस डिजिटल रूप से अंतरित करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी में रामनगर के दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ संयंत्र के लिए बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ऊर्जा संयंत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे। बीआईएस और एनडीडीबी गुणवत्ता चिह्न दोनों के लोगो को मिलाकर बनाया गया एकीकृत लोगो डेयरी क्षेत्र के लिए प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाएगा तथा डेयरी उत्पाद की गुणवत्ता के बारे में जनता को आश्वस्त करेगा। प्रधानमंत्री मोदी जमीनी स्तर पर भूमि स्वामित्व के मुद्दों को कम करने के एक अन्य प्रयास में उत्तर प्रदेश के 20 लाख से अधिक निवासियों को केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड घरौनी का वर्चुअली वितरण करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ओल्ड काशी के वार्डों के पुनर्विकास की छह परियोजनाएं, बेनियाबाग में पार्किंग और पार्क, दो तालाबों का सौंदर्यीकरण, रमना गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर उन्नत निगरानी कैमरों के प्रावधान शामिल हैं। प्रधानमंत्री आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़े भी प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें करीब 107 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालय केन्द्र और सात करोड़ रुपये से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित एक शिक्षक शिक्षा केंद्र। इसके अलावा, प्रधानमंत्री द्वारा बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर का भी उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री 130 करोड़ रुपये की लागत से महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर में डॉक्टर छात्रावास, एक नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। भाद्रसी में 50 बिस्तरों वाले एक एकीकृत आयुष अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आयुष मिशन के तहत पिंडरा तहसील में 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही जाने वाली सड़कों के लिए चार से छह लेन की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे वाराणसी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और इस शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान की दिशा में यह एक कदम होगा। वाराणसी के पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री वाराणसी स्थित श्री गुरु रविदास जी मंदिर और ऋषि गोवर्धन से संबंधित पर्यटन विकास परियोजना के चरण-1 का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री अन्य जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी क अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में एक स्पीड ब्रीडिंग सुविधा, पायकपुर गांव में एक क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में एक अधिवक्ता भवन शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button