सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए इस होममेड सीरम का करें इस्तेमाल
सर्दियों में त्वचा का ड्राई होना बहुत कॉमन समस्या है. इस कारण स्किन खुरदरी होकर फटने लगती है. ड्राइनेस की समस्या ज्यादा बढ़ने पर कई बार त्वचा से खून भी आने लगता हैं. ऐसे में आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए घर पर ही रखें कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट से ही होममेड सीरम बना सकते हैं. यह होममेड सीरम है एलोवेरा और गुलाब जल का फेस सीरम. बता दें कि मार्केट में मिलने वाले फेस सीरम में भारी मात्रा में केमिकल पाया जाता है. यह स्किन को लाभ पहुंचाने के बजाए बहुत नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में एलोवेरा और गुलाब जल का यह फेस सीरम स्किन संबंधी सभी परेशानियों को दूर करता हैं. तो चलिए जानते हैं इस फेस सीरम को बनाने के तरीके के बारे में और इसके फायदों के बारे में-
होममेड सीरम बनाने के लिए चाहिए ये चीजें-
एलोवेरा जेल-4 चम्मच
गुलाब जल-4 चम्मच
विटामिन ई-4 कैप्सूल
होममेड सीरम बनाने का तरीका-
-इस फेस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी लें और इसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें.
-इसमें 4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं.
-इसके बाद इसमें विटामिन ई के 4 कैप्सूल डालें.
-इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें.
-इसके बाद एक स्प्रे बोतल में इस भरकर रख दें.
-जब भी जरूरत हो इस सीरम को चेहरे पर स्प्रे करें.
होममेड सीरम फेस सीरम को लगाने के सही तरीका और फायदा-
-इस फेस सीरम को आप दिन में दो बार लगा सकते हैं. बोतल से सीरम चेहरे पर स्प्रे करने के बाद हल्के हाथों से मसाज कर इसे रात भर के लिए छोड़ दें.
-बता दें कि इस होममेड फेस सीरम के रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है.
-यह सर्दियों के दिनों में स्किन को हाइड्रेट बनाने में मदद करता है. यह स्किन की ड्राईनेस को दूर कर उसे मुलायम बनाने में मदद करता हैं.
-यह त्वचा पर होने वाले Pigmentation और एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद करता हैं.
-इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन पर होने वाले रैशेज और पिंपल्स को दूर करना में मदद करता हैं.
-इस फेस सीरम में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाएं जाते हैं जो स्किन को जवां और निखरा बनाने में मदद करता है. यह स्किन के pH को संतुलित बनाने में मदद करता है.