National Poker Series India 2022- इस दिन से इवेंट में 84 टूर्नामेंट का होगा आयोजन, जानिए….
नई दिल्ली, देश के सबसे प्रतिष्ठित पोकर इवेंट National Poker Series (NPS) India के नए संस्करण की घोषणा हो चुकी है। इस इवेंट की शुरूआत 6 मार्च 2022 से होगी। 15 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में 84 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसके आधार पर भारत के पोकर का नया गोल्ड मेडलिस्ट चुना जाएगा। बता दें कि इस संस्करण के 84 टूर्नामेंट में कुल 252 मेडल व लगभग 18.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी।
दुनियाभर के विभिन्न स्पोर्ट्स में ऐसे कई पल आए हैं जिन्होंने उस स्पोर्ट को और भी खास बना दिया है। जैसे भारतीय क्रिकेट के लिए 1983 विश्वकप की जीत ने क्रिकेट को एक नया सम्मान दिलाया, पीटी ऊषा के शानदार प्रदर्शन ने देश की हजारों लड़कियों को स्पोर्ट्स के लिए उत्साहित किया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व अभिनव बिन्द्रा के ओलम्पिक मेडल जीतने के बाद से देश में शूटिंग के ढेरों बेहतरीन खिलाड़ी आ रहे हैं। उसी प्रकार देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के तेजी से बढ़ने के साथ ही, स्किल आधारित कार्ड गेम पोकर, जो कि अबतक सिर्फ विदेशों में ही खेला जा रहा था, भारत में भी तेजी से इस खेल की लोकप्रियता बढ़ रही है।
हालांकि पोकर इंडस्ट्री के लिए भारत में सबसे खास पल National Poker Series(NPS) के पहले संस्करण का आयोजन रहा है। इसके पहले संस्करण का आयोजन जून 2021 में हुआ था, जिसमें पूरे देश से 83,793 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में 64 टूर्नामेंट कराए गए जिसके बाद पहले पोकर गोल्ड मेडलिस्ट का चयन किया गया। बता दें कि इस आयोजन की कुल पुरस्कार राशि 19 करोड़ रुपए थी।
NPS के पहले संस्करण में देश के 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें महाराष्ट्र (44 मेडल), नई दिल्ली (37 मेडल), हरियाणा (18 मेडल), कर्नाटक (12 मेडल) व उत्तर प्रदेश (12 मेडल) शीर्ष के 5 राज्य रहे। तो वहीं राजस्थान के मोहम्मद अजहर तक को चैम्पियन ऑप द चैम्पियन्स का खिताब प्राप्त हुआ। साथ ही झारखण्ड के विवेक बजाज गोल्डन रश टूर्नामेंट के विजेता रहे। NPS के तीन शीर्ष खिलाड़ी मोहम्द अजहर तक, अंकित वाधवान व कृताज्ञ शर्मा जिन्हें क्रमशः गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल मिले। इन्हें लास वेगास में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े पोकर इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला।
नए साल के साथ NPS के नए संस्करण की घोषणा पोकर कम्युनिटी के लिए बेहद खास है। एक तरफ जहां पूरा देश 83 फिल्म के जरिए 1983 विश्वकप की यादों को ताजा कर रहा है, तो वहीं NPS के दूसरे संस्करण का उत्साह. पिछले वर्ष के मुकाबले इसके और भी शानदार आयोजन होने की तरफ अग्रसर है। बता दें कि यह आयोजन 6 मार्च से 20 मार्च तक होगा जिसमें कुल पुरस्कार राशि 18.5 करोड़ है। NPS का आयोजन देश के सबसे बड़े पोकर प्लेटफॉर्म PokerBaazi.com, पर किया जाएगा।
इस मौके पर Baazi Games, जो कि PokerBaazi.com की मूल कंपनी है, के CEO नवकिरन सिंह बेहद उत्साहित हैं। नवकिरन सिंह खुद एक शानदार पोकर प्लेयर हैं। NPS के बारे में उनका कहना है कि यह आयोजन देश में पोकर को सबसे अलग एक विशिष्ट श्रेणी का गेम बनाने के हमारे विजन की तरफ एक बड़ा कदम है। यह देश के उभरते पोकर खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा। इस आयोजन के जरिए खिलाड़ी भी देश के पोकर इतिहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा सकते हैं।
NPS टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफायर 15 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। इन क्वालिफायर्स का आयोजन PokerBaazi.com पर किया जाएगा। NPS 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें