साक्षी चोपड़ा मुंबई की सड़को पर ऐसे कपड़ो में आई नजर, फैंस की नहीं हटी निगाहें
धार्मिक सीरियल के निर्माता रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा हमेशा ही अपने ऑउटफिट के कारण लाइमलाइट में रहती हैं. हाल ही में वो मुंबई की सड़क पर ऐसे ऑउटफिट में नजर आई कि लोगों की नजरें उनके स्टाइल से अधिक ऑउटफिट पर लगे कट पर टिकीं. नवीनतम फोटोज में साक्षी चोपड़ा पीले रंग के आउटफिट में दिखाई दी.
वही फोटोज तस्वीरों में साक्षी चोपड़ा ब्रालेट के साथ लॉग स्कर्ट पहने हुई हैं. जिसमें ऐसी जगह कट लगा कि प्रशंसकों की नजरें ऑउटफिट पर लगे कट पर अटक जाएगी. सामने आई फोटोज में साक्षी कार से उतरते हुए मुंबई की सड़कों पर नजर आई. साक्षी चोपड़ा ने अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए हाई हील्स के साथ सटल मेकअप तथा खुले बाल किए हुए हैं.
वही साक्षी चोपड़ा की इन फोटोज को देखकर आप भी कहेंगे कि वो हद से अधिक बोल्ड हैं. विशेष बात है कि साक्षी चोपड़ा ने जैसे ही कैमरे को देखा तो एक से बढ़कर एक पोज देने लगीं. साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रीय रहती हैं. प्रशंसक भी साक्षी चोपड़ा के लुक्स और फोटोज की प्रशंसा करते रहते हैं.