बनने जा रहीं हैं दुल्हन तो जरूर अपनाए ये चार टिप्स

शादी (Marriage) का सीजन आ चुका है और अब हर तरफ शनाईयाँ बजने वाली है। ऐसे में आप सभी जानते ही होंगे शादी की तैयारियों के बीच बहुत सारे काम होते हैं। ऐसे में अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं तो अपने चेहरे को चमकाने के लिए कई टिप्स इस्तेमाल कर सकती हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं । आज के समय में कई प्री ब्राइडल ट्रीटमेंट्स (Pre-Bridal Treatments) लिए जाते हैं, हालाँकि अगर आप पहले से अपनी स्किन का ख्याल रखेंगी तो ये आपकी स्किन को नेचुरली खूबसूरत बनाएगा। तो हम आपको बताते हैं कैसे कर सकती हैं दुल्हन बनने से पहले आप आपकी स्किन की देखभाल।


स्पा ट्रीटमेंट्स- शादी से पहले कई तरह की टेंशन के कारण ब्राइड के चेहरे पर डलनेस और थकान नजर आने लगती है। ऐसे में इसके प्रभाव को कम करने के लिए दुल्हन स्पा ट्रीटमेंट ले सकती है। यह काफी मददगार है। ये रिलेक्स करने के साथ डिटॉक्सिफाइंग होता है।

डार्क सर्कल के लिए- स्ट्रेस का असर सीधेतौर पर आंखों के नीचे नजर आता है। ऐसे में इससे बचने के लिए अपनी नींद पूरी करें और आंखों के आसपास खीरे या आलू का रस लगाएं। जी दरअसल यह डार्क सर्कल को कम करने में मदद करेगा। वैसे इसके अलावा बादाम का तेल या जैतून के तेल से हल्के हाथों से आंखों के आसपास मसाज करके सोएं।

खानपान का रखें खयाल- अच्छा खाना खाने से आपकी स्किन ग्लोइंग हो सकती है। इसके लिए आप अपनी डाइट में फल, जूस, हरी सब्जियां, नारियल पानी, छाछ आदि को शामिल करें। इसी के साथ शरीर में पानी की कमी पूरी करने के लिए दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीएं।

क्लींजिंग और ऑयलिंग जरूरी- स्किन को हेल्दी रखने के लिए रेगुलर क्लींजिंग, टोनिंग, ऑयलिंग और मॉइश्चराजिंग बहुत जरूरी है। इसी के साथ घर से बाहर निकलते समय चेहरे और बालों को कवर करके निकलें और वापस आने के बाद मेकअप को जरूर हटाएं। इसके अलावा सप्ताह में कम से कम एक बार स्किन को स्क्रब करें।

Related Articles

Back to top button