नीतीश कुमार पर बीजेपी अध्यक्ष ने बोला हमला, कहा- ‘बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं है…’
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/02/NITISH-780x470.jpg)
पटना: बिहार को विशेष प्रदेश का दर्जा दिए जाने के मसले पर भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल यूनाइटेड के बीच बीते कुछ वक़्त से निरंतर कलह चल रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार को सुझाव दिया कि बिहार को विशेष प्रदेश के दर्जे की आवश्यकता नहीं है, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो राज्य के लिए खास पैकेज दिया है, उसका पूरा उपयोग ही बहुत है.
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/02/NITISH.jpg)
वही सरकार पर हमला करते हुए संजय जायसवाल ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए खास पैकेज दिया था. मगर अभी भी 10 हजार करोड़ से अधिक खर्च नहीं हुए हैं. जायसवाल ने अपने संसदीय इलाके का उदाहरण देते हुए बताया कि रक्सौल में एयरपोर्ट बनने के लिए पीएम ने पैकेज में 250 करोड़ रुपए का ऐलान किया था, मगर बिहार सरकार ने अब तक अतिरिक्त जमीन नहीं दी, इस कारण यह योजना रुकी हुई है.
इसी के साथ ही संजय जायसवाल ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना में भी बिहार को हजारों करोड़ रुपए प्राप्त होने हैं. इस के चलते उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं करवाई, तो केंद्र सरकार की योजनाएं किस्से कहानियों की बातें हो जाएंगी. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में भाजपा कोटे के मंत्री शाहनवाज हुसैन राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं, मगर इस काम में पूरे कैबिनेट का सहयोग आवश्यक है. जायसवाल ने कहा कि जब तक बिहार सरकार औद्योगिक नीति लाकर नए उद्योगों को बढ़ावा नहीं देगी, तब तक राज्य में ना रोजगार सृजन होगा नहीं बिहार की आय बढ़ेगी.