खुले बालों में इस तरह एक्सेसरीज लगाकर बनाये खूबसूरत
आज के समय में हर वेडिंग फंक्शन जैसे अपनी शादी ही सही, ब्राइड्स हल्दी, मेहंदी, संगीत में राजकुमारी की तरह दिखना चाहती हैं। हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वह ऐसी दिखे कि सब उसे देखते ही रह जाए। ज्वैलरी, ड्रैस, फुटवियर्स , मेकअप के अलावा इस शाही लुक को पूरा करने लड़कियां अपने हेयर स्टाइल को पॉइंट पर रखती है और उसे भी अच्छे से सजाकर। आज के समय में बहुत चलन में खुले केशविन्यास हेयरस्टाइल है लेकिन आप हेयर एक्सेसरीज का सहारा सिंपल हेयर स्टाइल को ट्वीस्ट देने के लिए ले सकती हैं। ऐसे में आपके खुले बालों को हेयर एक्सेसरीज ना सिर्फ स्टाइल करेगी बल्कि सबसे अलग भी आपको दिखाएगी। जी हाँ और अगर आप ओपन हेयरस्टाइल के साथ तैयार हो रहीं हैं तो आप किस तरह की एक्सेसरीज को टॉप अप कर सकती हैं आज हम आपको दिखाते हैं।।
* आप फ्लोरल बन्स को बना सकती हैं और आप इसे ओपन हेयर के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
* डिफरेंट लुक देने के लिए ओपन हेयर स्टाइल को आप स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ सजा सकती हैं।
* Baby Breaths के साथ ओपन हेयर को स्टाइल कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं।
* ट्रेडिशनल हेयरबैंड से भी आप चाहे तो खुले बालों के लुक को अलग दिखा सकती हैं।
* ओपन हेयर को स्टाइल करने के लिए आप फ्लावर के साथ मोती लगाकार चमक सकती हैं।
* इस तरह के फ्लावर व हेयर स्टाइल भी आपको प्रिसेंस लुक देने में मदद करेंगे।
* वैर्वी ओपन हेयर के साथ आप एम्बेलिश्ड हेयर क्लिप लगा सकती हैं।