Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली, पोको एम4 प्रो 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। साथ ही फोन तीन कलर ऑप्शन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में आता है। फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। Poco M4 Pro 5G की पहली सेल 22 फरवरी की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।
कीमत
- 4 GB + 64 GB – 14,999 रुपये
- 6 GB + 128 GB – 16,999 रुपये
- 8 GB +128 GB – 18,999 रुपये
फोन में 50 MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को जल्द ही MIUI 13 अपडेट दिया जाएगा।
Poco M4 Pro 5G की खूबियां
- Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन 15,000 रुपये से कम कीमत वाला पावरफुल 5G स्मार्टफोन है।
- Poco M4 Pro 5G ड्यूल 5जी सिम के साथ ही 6nm प्रोसेस्ड ऑक्ट-कोर MediaTek Dimensity 810 चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन को mali G57 का सपोर्ट दिया गया है।
- फोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्पले दी गई है। फोन की स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90Hz है। जबकि फोन का टच सैंपलिंग रेट 240Hz होगा फोन को UFS2.2 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन टर्बो रैम सपोर्ट के साथ आएगा।
- फोन के स्पेस को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में DCI-P3 वाइड कलर Gautऔर OG डिजाइन के साथ आता है।
- फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W MMT फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IP63 रेटिंग और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है।