6 साल तक भारतीय टीम में मौके की तलाश करता रहा ये खिलाड़ी, तंग आकर लिया संन्यास
नई दिल्ली: टीम इंडिया से खेलने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन बहुत ही कम प्लेयर्स को ये मुकाम मिल पाता है. टीम इंडिया में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम है. एक स्टार खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के लिए 6 साल तक इंतजार करता रहा, जब जगह नहीं मिली, तो तंग आकर इस प्लेयर ने संन्यास ले लिया. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस प्लेयर को 6 साल तक नहीं मिला मौका
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह अपनी जादुई गेंदों के लिए जाने जाते हैं. हरभजन सिंह ने अपना आखिरी मैच 6 साल पहले 2016 में यूएई के खिलाफ खेला था, लेकिन जब खेलने का मौका नहीं मिला, तो हरभजन सिंह ने 24 दिसंबर 2021 के संन्यास की घोषणा कर दी. उनकी जगह टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा क्रिकेटर्स ने ले ली. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. ऐसे में उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही थी. इसी वजह से उन्होंने संन्यास ले लिया.
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय
हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. हरभजन की टर्न लेती गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. वह भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. वह अपने के बीच टर्बनेटर के नाम से बुलाए जाते थे. उनकी लेग स्पिनर अनिल कुंबले के साथ धमाकेदार जोड़ी जमती थी, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी अपनी कप्तानी में आर. अश्विन को मौका देने लगे. उसके बाद सेलेक्टर्स भी उन्हें नजरअंदाज करने लगे.
उम्र बनी थी बड़ी समस्या
हरभजन सिंह 41 साल के हो चुके थे, वहीं, उनकी गेंदों में वह जादू नहूीं बचा था, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उनकी उम्र का असर उनके फॉर्म पर भी दिखने लगा था, जिससे वह विकेट झटकने के लिए तरसने लगे थे. नए बने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हरभजन मुंबई इंडियंस से एक साथ खेले हैं. 2017 तक हरभजन मुंबई की टीम का हिस्सा रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में चटकाए 417 विकेट
हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम 417 विकेट दर्ज है. वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं. टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं. 2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है. IPL में वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. 41 साल के हरभजन इस IPL सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. हालांकि, IPL 2021 के दूसरे फेज में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. हरभजन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था.