सैमसंग का नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A53 भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत से लेकर ऑफर तक की पूरी जानकारी
Samsung Galaxy A53 5G Launch: सैमसंग (Samsung) का नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A53 (Galaxy A53) भारत में लॉन्च हो गया है। फोन को 64MP OIS कैमरे के साथ ही 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 5nm बेस्ड Exynos 1280 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी A53 5G स्मार्टफोन की खरीद पर शानदार ऑफर दिया जा रहा है। फोन को आज जानी 21 मार्च से प्री-बुक किया जा सकेगा।
कीमत, ऑफर और उपलब्धता
Samsung का नया Galaxy A53 5G स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और पीच में आएगा। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतग 35,999 रुपये है। फोन एक टीबी माइक्रो एसडी सपोर्ट के साथ आएगा। Galaxy A53 5G स्मार्टफोन 21 मार्च से 31 मार्च के दौरान प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। फोन को Samsung.com, रिटेल स्टोर्स और सेलेक्टेड ऑनलाइन पोर्टल से बुक किया जा सकेगा। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 25 मार्च 2022 से खरीद पाएंगे। ग्राहक प्री-बुकिंग ऑफर में Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को 3000 रुपये बैंक कैशबैक ऑफर में खरीद पाएंगे। साथ ही 2000 रुपये का फाइनेंस प्लस कैशबैक ऑफर दिया जाएगा।