विश्व जल दिवस पर शुरू किया गया पोस्टकार्ड अभियान, लिया जल संरक्षण का संकल्प
विश्व जल दिवस के अवसर पर आज रोटी कपड़ा बैंक और चौक समाचार पत्र वितरक समिति ने गोमती को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया । आज सुबह कुड़िया घाट पर लोगों ने 50 पोस्टकार्ड आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं आदरणीय मुख्यमंत्री जी को भेजे। रिद्धि किशोर गौड़ ने बताया गोमती में गिरने वाले सभी नाले एसटीपी मे भेजे जाएं , गोमती कि पुनः ड्रेसिंग की जाए।
समिति के आशीष अग्रवाल ने कहा की गोमती का जल स्रोत भूगर्भ जल है इसलिए लखनऊ में वर्षा जल संचयन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में पर्यावरणविद कृष्णानंद राय ने लोगों को कपड़े के झोलों का वितरण किया कि लोग पॉलिथीन का उपयोग बंद करें । चौक समाचार पत्र वितरक समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने लोगों को कागज के लिफाफे उपलब्ध कराए। बाथम समाज के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा होली के अवसर पर आयोजित समाज के होली मिलन समारोह में भी लोगों को जल संरक्षण का संकल्प दिला कर पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित , पीडी साहू, संजय कत्याल, जितेंद्र, मोनू कश्यप ने गोमती संरक्षण के लिए सरकार को नित्य 50 पोस्टकार्ड भेजने और जल संरक्षण का संकल्प लिया।