प्रतापगढ़ में एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट ने निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल को सुनाई सजा….

*एमएलसी अक्षय प्रताप को 7 वर्ष की सजा और 10 हज़ार का जुर्माना ठोका।
*15 मार्च को कोर्ट ने दिया था दोषी करार,
*न्यायलय परिसर में भारी पुलिस बल है तैनात,
*22मार्च को न्यायलय ने हिरासत में लेकर अक्षय प्रताप को भेजा था जेल,
* फर्जी पते पर रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के मामले में कोर्ट में दोषी पाए गए है अक्षय प्रताप,
*एमएलसी के चुनाव के पहले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल को बड़ा झटका,
जनसत्ता दल से एमएलसी के चुनाव में किया है नामांकन,
कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया के करीबी व रिश्तेदार है एमएलसी अक्षय प्रताप उर्फ गोपाल,
समर्थको का लगा जमावड़ा। अक्षय प्रताप सिंह के अधिवक्ता सचिंद्र प्रताप सिंह ने बताया की विद्वेष पूर्ण ढंग से राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए रचा गया था कुचक्र। न्यायालय पर न्याय का पूरा भरोसा जताते हुए अगले सक्षम न्यायालय में सुनवाई के लिए अपील कर दिया है। जिस पर सुनवाई कल होगी।