महेंद्र सिंह धौनी ने छोड़ दी सीएसके टीम की कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंप दी कमान
IPL 2022: MS Dhoni steps down as CSK captain: आइपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इस टीम की कप्तानी छोड़ दी। धौनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा का चयन किया जिन्हें इस बार सीएसके ने इस सीजन के लिए रिटेन किया था। एम एस धौनी ने सीएसके टीम की भविष्य को देखते हुए ये फैसला किया और इस तरह से उनकी कप्तानी के एक युग का अंत हो गया।
एम एस धौनी ने एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में ही सबको चौंकाते हुए ये फैसला कर दिया। इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धौनी ने टेस्ट टीम की कप्तानी और फिर वनडे व टी20 टीम की कप्तानी भी अचानक ही छोड़ दी थी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी उन्होंने अचानक ही ले ली थी और सबको चौंका दिया था, लेकिन अब सवाल ये है कि क्या आइपीएल की कप्तानी छोड़ने के बाद वो इस लीग को भी बाय-बाय कहने वाले हैं।
आइपीएल के सबसे सफल कप्तान थे धौनी
एम एस धौनी के बाद अब सीएसके टीम की कप्तानी भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा कौ सौंप दी गई है जो सीएसके टीम के साथ साल 2012 में जुड़े थे। इससे बाद से जडेजा लगातार धौनी की कप्तानी में खेल रहे थे और बतौर आलराउंडर उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। वहीं दूसरी तरफ धौनी अब सीएसके टीम के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। धौनी आइपीएल के सबसे सफल कप्तान थे और उन्होंने पिछले सीजन तक इस लीग में कुल 204 मैचों में कप्तानी की थी। इनमें से उन्हें 121 मैचों में जीत मिली थी जबकि 82 मैचों में हार मिली थी तो वहीं दो मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। रवींद्र जडेजा सीएसके के लिए कप्तानी करने वाले तीसरे कप्तान बनेंगे। इससे पहले एम एस धौनी और सुरेश रैना ने टीम की कप्तानी की थी।
धौनी ने सीएसके को चार बार बनाया चैंपियन
एम एस धौनी ने साल 2008 में सीएसके टीम की कमान संभाली थी और उसके बाद से साल 2021 तक वो इस टीम के कप्तान रहे। हालांकि बीच में दो सीजन के लिए इस टीम को बैन कर दिया गया था अगर उसे छोड़ दें तो धौनी ने इस टीम की कप्तानी आइपीएल के 12 सीजन में की थी और चार बार टीम को चैंपियन बनाया। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में खिताब जीता था।