IPL 2022: RR के खिलाफ MI के प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी वापसी
नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम के पिछले 10 सीजन से लगातार पहले मुकाबले में हारी है। इस बार भी टीम की शुरुआत हार के साथ ही हुई है और अब उनके सामने राजस्थान रायल्स की टीम होगी। इस मैच में उतरने से पहले टीम को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ी खुशखबरी मिली। पूरी तरह से फिट हो चुके यादव के प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय है।
ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी को साथ मिलकर बड़ा साझेदारी करनी होगी। रोहित दिल्ली के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए थे लिहाजा दूसरे मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। इशान का फार्म शानदार है पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी कमाल थी। मुंबई की टीम वापसी करने में माहिर मानी जाती है पहली हार के बाद सबक लेते हुए टीम राजस्थान के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी।
सूर्यकुमार की होगी वापसी
मुंबई के लिए राहत की खबर है कि उनसे सबसे भरोसेमंद मिडिल आर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हैं। जिम में जमकर पसीना बहाते सूर्या के राजस्थान के खिलाफ वापसी तय मानी जा रही है। इसके अलावा अनमोलप्रीत और टिम डेविड होंगे। इसके साथ ही निचले क्रम में कीरोन पोलार्ड पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी होगी।
गेंदबाजी में दम
जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज के साथ बेसल थंपी और टाइमल मिल्स टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। स्पिन में मुरुगन अश्विन राजस्थान के बल्लेबाज के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।
मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी