गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में फरियादियों के बीच पहुंचे सीएम योगी, दिए ये निर्देश
गोरखनाथ मंदिर में तैनात जवानों पर हमले के बाद सोमवार की शाम गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल ही मौके का मुआइना किया और सुरक्षा को लेकर दो बार अधिकारियों के साथ बैठक की। आज गोरखनाथ मंदिर के हिन्दू सेवाश्रम में वह फरियादियों के बीच पहुंचे। सीएम ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के तत्काल समाधान का निर्देश दिए। जनता दर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम ने कमिश्नर, एडीजी, डीएम और एसएसपी सहित गोरखपुर जोन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बार फिर बैठक की। माना जा रहा है कि सीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था से सम्बन्धित निर्देश दिए।
सीएम जब भी गोरखपुर आते हैं हिन्दू सेवाश्रम में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। आज जनता दर्शन में 100 से अधिक फरियादी आए थे। सीएम योगी ने एक-एक फरियादी के पास पहुंचकर उनकी समस्या जानीं। जनता दर्शन में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से जुडे आए थे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मामलों का निपटारा तहसील स्तर पर ही हो जाना चाहिए। उधर, लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर भी आज जनता दर्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन है। वहां भी फरियादियों की भारी भीड़ लगी है। राज्य सरकार के मंत्री लोगों की समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। यहां गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने एक-एक फरियादी के पास जाकर उसकी समस्या सुनी और समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इसके पहले सीएम ने सुबह की पूजा के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण किया। वह गोशाला गए जहां उन्होंने गायों और बछड़ों को गुड़ खिलाया। सीएम कुछ देर वहां रहे और गायों-बछड़ों को दुलार करते रहे। इसके बाद सीएम फरियादियों की समस्याएं सुनने हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे।
3 साल के बच्चे के इलाज का दिया आदेश
जनता दर्शन कार्यक्रम में गोरखपुर निवासी अनूप गुप्ता अपने तीन साल के बेटे श्रेयांश के इलाज की गुहार लेकर आए थे। पिता के मुुुुुताबिक उनके बच्चे को किडनी की समस्या है। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों से बच्चे के इलाज के दस्तावेज मंगाकर मदद सुनिश्चित कराने को कहा।
लखनऊ रवाना हुए सीएम
जनता दर्शन और उसके बाद सुरक्षा पर हाईलेवल मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ रवाना हो गए।