गुजरात की ऑर्गेनिक कंपनी में धमाका, इतने लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

भरूच: गुजरात के भरूच में धमाका हो गया है. ये धमाका एक ऑर्गेनिक कंपनी में हुआ है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.

बता दें कि ऑर्गेनिक कंपनी में हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. धमाके के कारण 6 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जान लें कि भरूच की ऑर्गेनिक कंपनी में धमाके की खबर मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. रविवार देर रात ऑर्गेनिक कंपनी में धमाका हुआ था.

भरूच की एसपी लीना पाटिल ने कहा कि जब प्लांट में धमाका हुआ तब रिएक्टर के पास 6 लोग काम कर रहे थे. डिस्टिलेशन प्रोसेस के दौरान धमाका हो गया. धमाका होने की वजह से आग लग गई, जिसमें झुलसकर 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button