कोविड-19 के चलते ऑटो इंडस्ट्री की सेल्स में देखने को मिली भारी गिरावट, पढ़ें Hero, Honda, TVS की सेल्स रिपोर्ट
मार्च 2022 में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 4.02 प्रतिशत घटकर 11,57,681 यूनिट्स रह गई, जो पिछले साल मार्च 2021 में 2,06,191 यूनिट्स बिक्री हुई थी, जबकि खुदरा बिक्री मार्च 2020 में केवल 18,47,314 यूनिट्स दोपहिया वाहन बिकीं थी, क्योंकि कोरोना के चलते देशव्यापी लॉकडाउन लग गया था।
हीरो मोटोकॉर्प सेल्स रिपोर्ट
हीरो मोटोकॉर्प ने मार्च 2022 में 3,73,528 यूनिट्स वाहनों की रिटेल बिक्री की। वहीं कंपनी ने पिछले साल मार्च 2021 में 3,99,206 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी। इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33.10 प्रतिशत से घटकर 32.27 प्रतिशत हो गई। कंपनी की ग्लैमर, स्प्लेंडर, पैशन और एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिलों की मांग अधिक थी, जबकि कंपनी अब एक नए ब्रांड नाम ‘विदा’ के साथ इलेक्ट्रिक यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है।
होंडा टू-व्हीलर इंडिया सेल्स रिपोर्ट
होंडा इंडिया ने मार्च 2022 में 2,81,725 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री की। पिछले महीने में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी गिरकर 24.34 प्रतिशत हो गई, जो पिछले साल के इसी महीने में 26.28 प्रतिशत थी। होंडा डिजाइन पेटेंट के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की एक श्रृंखला की भी योजना बना रही है।
टीवीएस सेल्स रिपोर्ट
TVS मोटर की रिटेल बिक्री रिपोर्ट पिछले साल की तुलना में वृद्धि हासिल की। कंपनी ने मार्च 2022 में अपनी खुदरा बिक्री बढ़कर 1,81,328 यूनिट्स देखी है। वहीं कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी 14.88 प्रतिशत से बढ़कर 15.66 प्रतिशत हो गई है। बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड ने मार्च 2022 में खुदरा बिक्री में गिरावट देखी। बजाज ऑटो की खुदरा बिक्री मार्च 2021 में बेची गई 1,38,290 इकाइयों से घटकर 1,23,413 इकाई हे गई है। वहीं इसकी बाजार हिस्सेदारी 11.47 प्रतिशत से घटकर 10.66 प्रतिशत हो गई है। मार्च 2021 में बेची गई 60,847 इकाइयों से रॉयल एनफील्ड की बिक्री पिछले महीने गिरकर 50,762 इकाई हो गई है।