बीएसई और एनएसई को लगा तगड़ा झटका, SEBI ने लगाया ये भारी जुर्माना….
बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE)को तगड़ा झटका लगा है. बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने देश के दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (Bombay Stock Exchange) और एनएसई (National Stock Exchange) पर जुर्माना ठोका है. सेबी ने ये जुर्माना कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड (Karvy Stock Broking Ltd) घोटाले के मामले में लगाया है.
सेबी ने जारी किया ऑर्डर
सेबी ने इसके लिए ऑर्डर जारी किया है. सेबी ने अपने इस ऑर्डर में लिखा है, ‘बीएसई और एनएसई ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग द्वारा ग्राहकों की सिक्योरिटीज के दुरुपयोग को रोकने के लिए सही समय पर कदम नहीं उठाया. साथ ही मामले की जांच में सुस्ती बरती. इसलिए सेबी ने यह जुर्माना लगाया है.’
जानिए कितना लगा जुर्माना
सेबी ने अपने आदेश में यह भी बताया है कि बीएसई पर 3 करोड़ रुपये और एनएसई पर 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है. गौरतलब है कि ब्रोकरेज कंपनी कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग पर 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है. आप जान लीजिए कि इस घोटाले को देश का अब तक का सबसे बड़ा इक्विटी ब्रोकर घोटाला बताया गया है.
जानिए क्या है मामला?
सेबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग ने ग्राहकों के खातों में रखे शेयर बेचकर 1,096 करोड़ रुपये समूह की अपनी दूसरी कंपनी कार्वी रियल्टी में ट्रांसफर कर दिए. अप्रैल 2016 से दिसंबर 2019 के बीच शेयरों की बिक्री की गई. यह इसके बाद सेबी ने इसकी जांच की तब जाकर यह घोटाला सामने आया. सेबी ने अपनी शुरुआती जांच के समय ही यह कहा था कि ब्रोकरेज कंपनी ने ग्राहकों की सिक्योरिटीज का दुरुपयोग किया है. सेबी ने बताया कि बिना अनुमति ही ग्राहकों को जानकारी दिए बिना उनकी सिक्योरिटीज का दूसरे कामों में इस्तेमाल किया. इस घोटाले के सामने आने के बाद सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था.