इनफिनिक्स ने अपने HOT 11 Series के नए स्मार्टफोन HOT 11 2022 को किया लॉन्च, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स

इनफिनिक्स ने अपने HOT 11 Series के नए स्मार्टफोन HOT 11 2022 को लॉन्च कर दिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन में UniSoc T610 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और 13MP का मैन कैमरा मिलता है।

इतनी है इनफिनिक्स HOT 11 2022 की कीमत

इनफिनिक्स HOT 11 2022 की इंट्रोडक्टरी कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 22 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। HOT 11 2022 4GB रैम/64GB मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होगा इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस- पोलर ब्लैक, सनसेट गोल्ड और ऑरोरा ग्रीन में पेश किया जाएगा।

इनफिनिक्स HOT 11 2022 के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 550nits पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच का FHD+ पंच-होल डिस्प्ले मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 परकाम करता है। HOT 11 में UniSoc T610 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। वहीं, अगर फन के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट साइड फ्रेम के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। इसके अलावा HOT 11 2022 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पांडा किंग ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है। HOT 11 में 10W टाइप C चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है, जो लगभग 34 दिनों का स्टैंडबाय टाइम, 16 घंटे तक का नॉनस्टॉप वीडियो प्लेबैक, 6 घंटे का गेमिंग, 22 घंटे का 4G टॉक-टाइम, 34 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और 28 घंटे तक वेब सर्फिंग देती है। बैटरी लाइफ को 25% तक बढ़ाने के लिए पावर मैराथन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

फोन में है 13MP प्राइमरी कैमरा

इनफिनिक्स HOT 11 2022 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP एआई कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। इसमें एचडीआर, बर्स्ट मोड, टाइम-लैप्स वीडियो रिकॉर्डिंग मोड और स्लो मोशन वीडियो मोड जैसे कई रिकॉर्डिंग मोड है जो यूजर्स को धीमी गति में वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देता है।इसके अलावा स्मार्टफोन में 8MP AI इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी है।

Related Articles

Back to top button