Motorola ने भारत में कम कीमत वाला शानदार स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए जबरदस्त फीचर्स

Motorola Launched Moto G52 Smartphone In India: मोटोरोला (Motorola) ने आधिकारिक तौर पर भारत में Moto G52 लॉन्च किया है. स्मार्टफोन ने कुछ हफ्ते पहले यूरोप में अपनी शुरुआत की. यह हाई रिफ्रेश रेट OLED डिस्प्ले, पतला और हल्का डिजाइन, ट्रिपल कैमरा सेटअप, एक बड़े साइज की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है. Motorola Moto G52 के डिजाइन को भी काफी पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Moto G52 की कीमत (Moto G52 Price In India) और फीचर्स…

Moto G52

Motorola Moto G52 Price In India

Motorola Moto G52 4GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है, वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. यह चारकोल ग्रे और पोर्सिलेन व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. हैंडसेट 3 मई से फ्लिपकार्ट और देश भर के प्रमुख रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और आसान ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर फ्लैट 1,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Motorola Moto G52 Specifications

Motorola Moto G52 को 6.6-इंच के पोलेड डिस्प्ले के साथ बनाया गया है, जिसके चारों तरफ कम से कम बेजल हैं. सेंटर्ड पंच-होल पैनल 2400 x 1080 पिक्सल (FHD+), 402 PPI और 90Hz रिफ्रेश रेट के रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है. स्क्रीन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 87.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है.

Motorola Moto G52 Battery

डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित है जिसे LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह मोटोरोला के माई यूएक्स फीचर्स के साथ नियर-स्टॉक एंड्रॉइड 12 को बूट करता है और तीन साल के सुरक्षा पैच के साथ सिंगल एंड्रॉइड अपडेट प्राप्त करने की गारंटी है. फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है.

Motorola Moto G52 Camera

हैंडसेट में इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है. सेटअप में 50MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2 मैक्रो स्नैपर शामिल है. आगे की तरफ, पंच-होल के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा है.

Related Articles

Back to top button