दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का अंतिम मौका, करे अप्लाई
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/05/shutterstock_268688447-1-780x470.jpg)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स Delhi University के ऑफिशियल पोर्टल du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://colrec.du.ac.in/ के माध्यम से भी इन पदों (DU Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://spm.du.ac.in/images/Advt_for_Teaching_detailed.pdf के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन (DU Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं.
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2022/05/shutterstock_268688447-1-1024x538.jpg)
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 6 मई
शैक्षणिक योग्यता:-
अभ्यर्थियों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है. SC, ST, पीडब्ल्यूबीडी, या महिला श्रेणियों में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं होगी.